आज जिस खेल को दुनियाभर में फुटबॉल
के बाद लोकप्रियता मिली है, वह है क्रिकेट.
यूरोप और अफ्रीका से ज्यादा दक्षिण एशिया में बसे लोगों के लिए क्रिकेट एक बीमारी
है जो यदि खिलाड़ी को लगे तो वह महान बन जाता है और दर्शकों को लगे तो इसके आगे
सारे खेल फीके पड़ जाते हैं. यह खेल ऐसा है कि इसे हर वर्ग और उम्र के लोग सहजता
और सरलता से समझकर अपना लेते हैं.
क्रिकेट का शब्द कहां से आया ?
1598 में सबसे आरंभिक काल के ज्ञात संदर्भ
में क्रिकेट को क्रेक्केट (Creckett) कहा जाता था. ऐसा
माना जाता है यह नाम मध्य डच के क्रिक (-ए ), यानि छड़ी से व्युत्पन्न है या फिर पुरानी अंग्रेजी के क्रिक या क्राइके
अर्थात बैसाखी या लाठी से लिया गया है. इसके अलावा सामुएल जॉनसन के अंग्रेज़ी भाषा
के शब्दकोश (1755) में उन्होंने क्रिकेट की व्युत्पत्ति
“क्राइके , सक्सोन, एक छड़ी” से बताया है. इतिहास में क्रिकेट को एक और संभावित स्रोत मध्य डच शब्द
क्रिकस्टोल से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ एक
लंबा हल्का स्टूल Read This Blog (Click Here)
No comments:
Post a Comment