इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के विषय में सोच रही सरकार
सोचने की क्या जरुरत है गांधी परिवार को तो विरासत में सरकार मिलती है

भ्रष्टाचार में डूबता भारत

भारत देश जिसे आज़ाद करवाने के लिए कितने ही क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर इस देश का नाम रोशन किया था, किन्तु आज के नेताओं ने अपनी करतूतों के कारण इस देश का नाम भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों में शामिल कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के वर्ष २००८ के मानवाधिकार की रिपोर्ट पेश की है जिससे से साफ़ ज़ाहिर होता है की हमारे देश की क्या हालत है। "अमेरिकी विभाग का कहना है की भारत की पुलिस और सरकार के हर स्तर पर भ्रष्टाचार है"। कुछ हद तक यह बात सही भी है क्योंकि जातिगत भेदभाव और धर्म के नाम पर हिंसा, पुलिस द्वारा लोगो पर लाठी चार्ज, रिश्वतखोरी, बलात्कार आदि जैसी घटनाए भारत आए दिन भारत में देखने को मिलती है। जहा भारत का नाम विकास की ओर अव्वल होना चाहिए था, वही भ्रष्टाचार के कारण भारत का नाम उन देशो में जा रहा है जो भ्रष्टाचार जैसे कामो के लिए मशहूर है।

We should

Whom we blame for Indians deaths in Gujarat riot.
Whom we blame for such big unemployment.
Whom we blame for Naxelide in Orisa.
So the main thing is why we only blame?
Why we can't find reasons for blames?

ड्राइविंग टेस्ट या रिश्वतखोरी

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेन्ट ने ड्राइविंग टेस्ट में जो प्रक्रिया शुरू की है क्या वो सफल हो पाएगी, मेरी मत अनुसार शायद नही। विडियोग्राफी क्या रिश्वत्खोरियो को उनके कुकर्मो से रोक पाएगी? रिश्वतखोर अपना रास्ता कही से भी निकाल लेते है, तो क्या ये नई तकनीक इन रिश्वतखोरों के मार्ग में बाधा बन पाएगी।
सोना महंगा होने से क्या होता है सोना तो बहुत बड़ी चीज है आज तो दाल भी महंगी हो गयी है सच में महंगी पड़ी कांग्रेस

CHANGING CONCEPT OF BREAKING NEWS

yesterday Shah Rukh Khan underwent a shoulder surgery in Breach Candy Hospital of Mumbai and this was the BREAKING NEWS for all hindi news channels.All hindi news channels were showing the same news.This shows that our media has forgotten the meaning of BREAKING NEWS.News is something that affects our life in some or the other way but Shah Rukh Khan's surgery has nothing to do with us.
The concept of BREAKING NEWS is changing day-by- day for our media.Breaking news is a story that is simply of wide interest to viewers and has little impact otherwise.The term breaking news has come to replace the older use of news bulletin.Whether a live coverage is either a breaking news story,a developing news story or both,media use the term breaking news all the time.
Every news is a breaking news for media.Breaking News label is no longer helpful to viewers trying to determine the value of what's on the news so it is the primary duty of media to realise the importance and meaning of BREAKING NEWS.

ट्वेंटी ट्वेंटी चैम्पियन: भारत

भारत के खिलाडियों ने श्रीलंका को हराकर एक बार फिर यह साबित कर दिया की वह ट्वेंटी ट्वेंटी के विजेता है। ऑस्ट्रेलिया से हुई हार के बाद एक बार तो ये लगा की शायद टीम इंडिया ट्वेंटी ट्वेंटी मे कमजोर पढ़ गई लकिन कल की जीत ने यह साबित कर दिया की इंडियन टीम अभी भी ट्वेंटी ट्वेंटी चैम्पियन है। यह जीत आने वाले वर्ल्ड कप ट्वेंटी ट्वेंटी में भी मायने रखती है। ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप जो इस साल शुरू होने वाला है, देखने में तो टीम इंडिया का ही पलडा भारी दिख रहा है। यह जीत भारत के लिए तो मायने रखती है, लकिन इस जीत बाद क्या इंडियन टीम आने वाले वर्ल्ड कप में वही प्रदर्शन दिखा पाएगी जो अभी है। यह सब तो इंडियन टीम की प्रेक्टिस के ऊपर आधारित होगा, कि वह आगे क्या प्रदर्शन कर दिखाएगी

नवजात की हत्या

भारत मे नवजात शिशुओ की हत्या के मामले बढते जा रहे है। हाल ही मे हुआ भोपाल हादसे को ही देख लो किस तरह माँ-बाप ने अपने नवजात बच्ची को ७० फीट की खाई मे गेर दिया। भारत जैसे सांस्कृतिक देश जहा बच्चो को भगवान का रूप माना जाता है, आज वही उन्हें मारा जा रहा है। हमारे समाज की बरसो पुरानी प्रथा चली आ रही है की लड़कियों को लड़को से निम्न समझा जाता रहा है, और इस कारण नवजात बच्चियों की हत्या की जा रही है। आज भारत ने चाहे कितनी ही प्रगति क्यो न कर ली हो लकिन वह इस पाप को नही रोक सका। जिस देश मे बच्चो को भगवान का रूप माना जाता है वही पर उनकी हत्या की जा रही है। इस पाप को बढ़ावा देने वाले और कोई नही ख़ुद बच्चो के माँ-बाप और समाज है जो ऐसी घटिया हरकत करते है। अगर यही हमारे देश का हाल रहा, इस कारण हमारा आने वाला कल किसी खतरे से कम नही होगा।

VALENTINE WEEK

the month of feburary is celebrated with joy,especially by youths.7th feb is celebrated as the rose day,8th as the propose day,9th as the chocolate day,10th as the teddy day,11th as the promise day,12th as the kiss day,13th as the hug day,14th as the valentines day,16th as the slap day,17th as the kick day,18th as the perfume day,19th as the confession day, 20th as the missing day.all these days are celebrated like festivals.companies popularise these days because they want to make money ouy of it.youths purchase costly cards for their beloved and hence the companies make good profit.i think that every day is a special day for those who really love some one.

दिल्ली के स्कूलों में फीस की वृद्धि

दिल्ली के स्कूलों ने फीस में वृद्धि कर दी है। जो फीस एक महीने पहले तक 4000 रुपये थी वह आज वह 10000 हो गई है। इसका असर बच्चों के अभिभावकों पर पड़ रहा है। यदि शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी तो देश में हर किसी के पढ़ने का सपना शायद सपना ही रह जाए। चाहे हमारा देश कितनी ही तरक्की क्यूँ न कर ले, पर शिक्षा के क्षेत्र में हम दुनिया से पीछे ही रह जाएंगे। शिक्षा न मिलने के कारण ही हमारे देश में कई सामाजिक समस्याएं हैं, जैसे बेरोज़गारी और बाल मज़दूरी आदि। यदि हम शिक्षा को सस्ता करेंगे तो देश का विकास होगा।

SLUMDOG MILLIONAIRE -UNNECESSARY HYPE

Slumdog Millionaire is nothing but a advanced mediocre version of those commercial films about seperated brothers and childhood sweethearts that Salim-Javed used to write in the 1970's.
This movie is over valued and is given excess importance.
International viewers loved this movie because it has so much of slum areas of India in it. Also they think that this is the real india. They consider india is a very poor country. Western film makers adopt the themes of poverty and unemployment in their movies in a very wrong manner so that at the international level when the movie is released the other people who don't know about our country get a wrong image of India, which is not affordable.
This movie has received Golden Global Awards and I think that is the total ignorance of our film industry.

मेट्रो स्टेशन बदलते जा रहे है

दिल्ली के मेट्रो स्टेशन बदलते जा रहे है जोडो के मिलने के स्थान में आज यदि देखा जाए तो दिल्ली के मेट्रो स्टेशन लड़की लड़को के मिलने की जगह होते जा रहे है, वह वहां आ कर बैठ जाते है और जब उनके निकलने का समय होता है तो घर चले जाते है क्योकि बहार निकलने के लिए २ घंटे का समय मिलता है, इस शेत्र में मेट्रो करम्चारियो को कुछ करना चाहिए।

कितनी सुरक्षित दिल्ली मेट्रो

६ फरवरी को मेट्रो मे हुई घटना ने यह साबित कर दिया की मेट्रो मे सुरक्षा का कितना इंतिजाम किया गया है। मेट्रो गार्ड सत्येन्द्र कुमार जिस तरह से राजीव चौक से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से लटकते हुए गए है, दिल्ली मेट्रो के पास इस गलती के लिए क्या जवाब है। इस घटना का कारण मेट्रो के दरवाजो का सेंसर ख़राब बताया जा रहा था। परन्तु इस चूंक से गार्ड की जान जा सकती थी। मेट्रो जिसकी सुरक्षा पर दिल्ली निवासियो को विश्वास था क्या वही विश्वास मेट्रो फिर से अपने लिए बना पाएगी। आज जब मै ख़ुद मेट्रो का सफर कर रही थी तब मैंने कुछ लोगो को इस घटना के पता होने के बाद डरा हुआ पाया। मेट्रो की इस खराबी से एक इंसान की जान जा सकती थी, जबकि वह घायल ख़ुद मेट्रो का गार्ड था। पहले तो आतंकी हमले का सवाल था, पर अब मेट्रो की ख़ुद की ही सुरक्षा पर यह सवाल है की मेट्रो कितनी सुरक्षित है, जिस कारण कल एक इंसान घायल हो गया।
एल के अडवाणी ने अपना प्रचार सभी अखबारों में किया
यदि कोई काम किया होता तोह शायद इसकी जरुरत नही होती

पार्क में कौन सा खेल ?

जब हम पार्क में जाते है तो ज्यादातर हम देखते है की पार्क में बच्चे खेल रहे होते है वन्ही दूसरी तरफ यह भी देखते है की वहा kapel जरूर होते है jineh देख हम कुछ न कुछ कह देते है
ager कोई आदमी अपनी family के साथ आया है तो उसे यह देख ker थोड़ा aajib sa लगेगा (ये क्या ker रहे है, ineh ऐसा नही करना चाहिए इससे baccho per बुरा prabhav padega)our agli bar आने से pahle थोड़ा sochega ,prantu ager vo उस समय aakela होता yaa अपनी bibi या किसी our के साथ होता तो vahe इस बात per jaara sa भी dhyan नही देता ऐसा क्यों ?ऐसा इसलिए kuonki कमी उनके ander है वे अपने को नही देखते blki doosare per ungali uthate है

kapel जब पार्क में जाते है तो अपने घर या अपने area से दूर किसी akant में मिलते है,जिससे उनको कोई pareshaan न करे ,per voye क्यों नही सोचते की वह area भी तो उनके देश का ही hissaa है jahan per बच्चे yaa बड़े busurg होंगे
आज हम सब का जो najariya है vo की जब कोई kadka या लड़की साथ चल रहे होते है तो हम सोचते है की ये जरूर kapel होंगे क्यों ?
रही बात kanoon की तो, ajkal hamre देश में एक word बहुत प्रचलित है("kanoon तो todane के लिए होते है ") per हमारे IPC की धारा 249k tehet pablic place में ashlile harkate करने per pratibanth है न की साथ baidhne में ,साथ चलने में या साथ बात करने मेंour ladke - ladikiya को भी अपनी aabru का khya रखना chahiy की कोई unper ungali न उठा सके

धर्म के नाम पर राजनीति का खेल

आज के अखबार मे जब मैंने कल्याण सिंह के बारे मे उनकी नैतिक जिम्मेदारियों को पड़ा तो ऐसा आभास हुआ मानो धर्म के नाम पर राजनीति का व्यापार चल रहा है। कल्याण सिंह जो पहले बीजेपी कार्यकर्ता हुआ करते थे उनके अनुसार उन्होंने अपने कार्यकाल मे मुस्लिम समुदाय का आशवासन जीता था। उन्हें जब यूपी मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त किया गया तब उन्होंने बीजेपी छोड़ मुलायम जी से हाथ मिला लिया, जहा उनके अनुसार उन्हें हिन्दुओ का आशवासन प्राप्त हुआ। उनका कहना है की मुसलमानों की तरह उनका मकसद बीजेपी को दफ़न करना है। तो क्या यह आशवासन अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिए प्राप्त किया था। यह तो धर्म के नाम पर खिलवाड़ है। किसी मजहब की लड़ाई राजनीति या सता के साथ नही होती। धर्म के लिए की गई सेवा निस्वार्थ भाव से की जाती है, स्वार्थ से नही।

media' role

in today's news paper i read a new of a 6 yr old girl brutaly beaten up by police for stealing Rs 280, media covered the event and video was shown to the people now a few people say that media people just keeps on covering the deadly events and sees the people even dieing in front of them, people say that media should stop them, from doing harm to themselfs but in my view media has the responsibility to inform people not to react. if media persons will leave the camera and pen and just will keep on stoping the people from doing some harmful or any other things then media will not survive and journalists are responsible people, i think that they definately help people of being aware and responsibe towards sensitive issues.and thus unites the people of the country towards a good cause. journalists are not responsible for stoping anyone... where the protecters of people "police" is being brutal then no one can really blame media , for saving lifes...
विजेट आपके ब्लॉग पर