इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक

पाकिस्तान में राजनैतिक संकट

Add caption

युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए भारत के सब्र का इम्तिहान लेने वाले पाकिस्तान एक बार फिर राजनैतिक संकट में घिर गया है. खबर है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. पाक पीएम परवेज अशरफ पर रेंटल पावर प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप हैं. इन घोटालों में पाकिस्तान के कई मंत्री और अधिकारी भी शामिल हैं. कोर्ट ने उन्हे भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

गौरतलब है कि पाक पीएम अशरफ पर रेंटल पावर प्रॉजेक्टों में धांधली के साथ-साथ देश में चल रही उर्जा संकट को सुलझाने में नाकाम रहने का आरोप भी है. पानी और बिजली मंत्री रहने के दौरान हुए घोटालों के चलते उनके खिलाफ नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की जांच चल रही है. पिछले साल फरवरी में उन्हें इसी वजह से इस्तीफा देना पड़ा था.

पाकिस्तानी सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले कई दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद स्थित संसद भवन तक मार्च किया. विरोध-प्रदर्शन के मद्देनज़र पूरे इस्लामाबाद.... Read This Blog (Click Here

No comments:

विजेट आपके ब्लॉग पर