इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक

आप घर खरीद रहे हैं तो ध्यान दीजिए


जब कोई इंसान नया-नया घर लेने की सोचता हैं तो उसके जहन में ऐसे बहुत सारे सवाल पनपते हैं जिनका वह हल खोजने के लिए हर किसी से सलाह लेता है. उसका पहला सवाल यही होता है कि जिस जगह वह अपना घर ले रहा है क्या वह जगह कानूनी रूप से वैध है या फिर उसमें कई तरह की अड़चनें हैं. अपने इसी तरह के सवालों का जवाब आज आप खोज सकते हैं.


क्या है आपका बजट: आज के समय में घर लेना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. घर के लिए सबसे जरूरी चीज है आपका बजट. यह बजट ही है जो यह निर्धारित करता है कि आप एक सीमित रकम में कैसा घर लेते हैं. बाजार में घर खरीदने के लिए तमाम तरह के लोन दिए जा रहे हैं लेकिन आपकी सूझ-बूझ पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का लोन लेना चाहते हैं. लोन लेने के बाद भी आपको आगे होने वाले बाकी खर्चों पर.... Read This Article (Click Here

No comments:

विजेट आपके ब्लॉग पर