इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक

रेल बजट से इस बार क्या है उम्मीद ?


जब 16 अप्रैल, 1853 को भारत में पहली बार यात्री ट्रेन चलाई गई थी तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नटर्वकों में से एक होगी. परिवहन में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ही ऐसा विभाग है जिसके साथ आम से लेकर खास हर किसी के साथ भावनात्मक जुड़ाव है. इसमें कोई शक नहीं है कि यह भारत में करोड़ो लोगों के खासकर मध्यम वर्ग के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

हर बार की तरह इस बार भी लोगों को रेल मंत्री से ढेरों उम्मीदे हैं. रेल बजट (Rail Budget) को लेकर कयासों का बाजार पूरी तरह से गर्म है. भारतीय.... Read This Article (Click Here)

डेविड कैमरन की क्या है मंशा !!


46 साल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपने दल बल के साथ भारत यात्रा पर हैं. अपने इस हाई प्रोफाइल यात्रा में इस बार कैमरन का अंदाज कुछ बदला-बदला सा दिख रहा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वह भारतीयों का दिल जीतने के लिए वह सब कुछ करना चाह रहे हैं जो उनके पूर्ववर्ती नेताओं ने नहीं किया.

वैसे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी इस यात्रा के लिए बहुत पहले ही जमीन तैयार कर ली थी. यह यात्रा उनके और उनके देश के लिए सकारात्मक हो इसलिए वह चुनिंदा एशियाई टेलीविजन चैनलों और दूसरे माध्यमों के जरिए भारत और उससे जुड़ी अर्थव्यवस्था का बखान करने लगे. उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक हैं और उन्हें भारत की मसालेदार करी काफी पसंद है.

तीन दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को पहुंचे कैमरन ने भारत को सदी की महान ताकत बताते हुए कहा कि इस देश की जबरदस्त आर्थिक वृद्धि के बल पर यह 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. भारत का बखान.................. Read This Article (Click Here)

श्रम संगठनों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल


मंगलवार सुबह सरकार और श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता असफल हो जाने के बाद श्रम संगठनों की बुधवार से प्रस्तावित दो दिनों के भारत बंद का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है. ट्रेड यूनियनों ने कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली समिति उन्हें कोई ठोस प्रस्ताव देने में विफल रही. उनकी जो मांग थी उसे स्वीकार नहीं किया. देश के श्रम संगठनों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया है.

जिन श्रम संगठनों ने राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है उसमें शामिल हैं भारतीय मजदूर संघ, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, हिंद मजदूर सभा, सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन, ऑल इंडिया यूनाइटेड... Read This Article (Click Here)

सुखदेव सिंह नामधारी: क्या सोचा था और क्या हो गया


सफलता की उंचाइयों पर पहुंचने के लिए जो व्यक्ति शॉर्टकट तरीका अपनाता है उसे एक दिन जरूर अर्श से फर्श पर आना पड़ता है. पहले पोंटी चढ्डा की मौत ने इस बात को साबित किया, अब उसकी मौत की वजह से सवालों के घेरे में आए सुखदेव सिंह नामधारी के नाम का मुहर लगना इस बात को पूरी तरह से सिद्ध करता है.

दिल्ली पुलिस ने शराब माफिया पोन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के मामले में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त चेयरमैन एसएस नामधारी, उसके गार्ड सचिन त्यागी और दूसरे लोगों के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दायर की है. इसमें नामधारी पर पोन्टी के भाई हरदीप को गोली मारने का आरोप है.

वैसे दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चढ्ढा बंधु हत्याकांड में दाखिल चार्जशीट में वारदात के पीछे नामधारी के हाथ पर मुहर लगा दी है. इस पूरी घटना से पता चलता है कि नामधारी इस घटना को अंजाम देने के लिए बहुत पहले ही सोच-विचार कर चुका...... Read This Blog (Click Here)

क्या जेल के अंदर से ही कांडा चल रहा है चाल ?


पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा की आत्महत्या का रहस्य अभी पूरी तरह से सुलझा नहीं कि मामले ने एक और तूल पकड़ा है. गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा जो पिछले कई दिनों से अपनी बेटी की मौत से परेशान थीं, ने शुक्रवार शाम अपने घर में खुद को फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि अनुराधा शर्मा ने उसी फ्लैट के उसी कमरे में जान दी है जिसमें पिछले साल 4 अगस्त की रात को उनकी बेटी गीतिका ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी.

इस घटना के बाद गोपाल कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एक और मामला दर्ज किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि अनुराधा ने दो पेज का सूइसाइड नोट लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी मौत का कारण एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक---- Read This Article (Click Here)

ओपनर जाफर ने अभी उम्मीद नहीं खोई


इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ओपनर की समस्याओं से जूझ रही है. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को निराश किया है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि कि आगामी आस्ट्रेलिया सीरीज के साथ अनुभवी ओपनर वसीम जाफर को खेलने का मौका मिलेगा लेकिन इस बार भी उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया.

आपको बता दें कि वसीम जाफर को अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच के बाद टीम में शामिल नहीं किया गया है, बावजूद इसके कि लगातार घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित किया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच में शेष भारत के लिये शतक जमाकर फॉर्म जाहिर कर दिया था. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा न दिखाकर आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए गौतम गंभीर की जगह शिखर धवन को टीम में जगह दी.

रणजी टीम मुंबई की तरफ से खेलने वाले वसीम जाफर का जन्म 16 फरवरी, 1978 को मुंबई में हुआ. जाफर शुरू से ही घरेलू क्रिकेट के लिए सफल खिलाड़ी...... Read This Article (Click Here)

सौदा पाने के लिए दलालों ने बुना जाल


भारत के हथियार और अन्य दूसरों उपकरणों के बाजारों पर विदेशी कंपनियों की कैसी नजरें हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये कंपनियां भारत के रक्षा क्षेत्र से सौदा करने के लिए लड़कियों का भी इस्तेमाल करते थे. इटली की जांच एजेंसी ने सौदे के लिए बिचौलिये के बीच बातचीत का ब्यौरा इटली के कोर्ट में पेश किया है. इसी बातचीत के जरिए पता चला है कि तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एस. पी. त्यागी तक पहुंच बनाने के लिए पैसे के साथ-साथ लड़कियों का भी इस्तेमाल किया गया था.

इटली के जांचकर्ताओं ने यह पाया है कि एस. पी. त्यागी तक पहुंचने के लिए दलालों ने इसी लड़की के जरिए त्यागी के रिश्तेदारों से संपर्क साधा खासकर जूली त्यागी से, जिसे इस मामले में रकम दिए जाने का दावा किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, डील के लिए त्यागी परिवार से समझौता हुआ था लेकिन रकम जूली त्यागी को सौंपी गई थी. त्यागी परिवार के सदस्यों और अगस्ता-वेस्टलैंड के बिचौलियों के बीच दोस्ती की शुरुआत...... Read This Blog (http://bit.ly/12n9VCE)

खतरे में युवा पहलवानों का भविष्य


ओलंपिक खेलों से कुश्ती खेल को हटाए जाने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले से भारत में हड़कंप मचा हुआ है. खेल से जुड़ा हर व्यक्ति इस बात से परेशान है कि कैसे कोई कुश्ती जैसे महत्वपूर्ण खेल को ओलंपिक से हटा सकता है जिसमें भारत ने हाल के वर्षो में एक नई उड़ान भरी थी. देश के पहलवानों को आशंका है कि इस फैसले से देश में कुश्ती को लेकर जो नया उत्साह पैदा हुआ था वह समाप्त हो जाएगा.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को कुश्ती को 2020 ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम से हटा दिया है. 25 नए खेलों को 2020 के ओलंपिक खेलों में शामिल करने का प्रस्ताव आईओसी के 125वें सत्र में रखा जाएगा जो कि सात से 10 सितंबर तक अर्जेंटीना में होगा. आईओसी का यह फैसला नए खेलों को ओलंपिक में शामिल करने के लिए है. कुश्ती की जगह कौन सा खेल ओलंपिक का हिस्सा बनेगा, इसका फैसला मई में होगा. यह खेल हालांकि 2016 में रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक....... Read This Blog (Click Here)

सावधान! आपके करीबी ही होते हैं बाल यौन शोषण के अपराधी



भारत में बाल यौन शोषण एक गंभीर समस्या है. आए दिन देश में ऐसी कई घटनाएं घटती हैं जिनकी जितनी भी भर्त्सना की जाए उतनी ही कम है. बच्चों को डरा धमकाकर उनका यौन शोषण करना न केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों की समस्या है बल्कि इसके वह लोग भी शिकार होते हैं जो सुख-सुविधाओं से पूरी तरह से सम्पन होते हैं.


दुनिया को अपनी संगीत के जादू से अपनी ओर खींचने वाले सितारवादक रवि शंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने कहा है कि बचपन में उन्होंने भी कई तरह के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न को झेला है. वह भी उस व्यक्ति के हाथों जिस पर उनके अभिभावकों ने आंख मूंद कर भरोसा किया था.

अकसर देखा जाता है कि बच्चों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न को हम या तो अनदेखा कर देते हैं या फिर बात न फैले इसलिए इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाते. एक शोध में पाया गया है कि बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न वही लोग करते हैं जो उनके करीब हैं या फिर वो जो उन्हें जानते हैं. विभिन्न तरह के जागरुकता कार्यक्रम में अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने बच्चों को किसी भी स्थिति में अकेला न छोड़ें.... Read This Blog (Click Here)

चुनाव की आहट ने सरकार को किया मजबूर !


26/11 मुंबई हमले में पकड़ा गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के बाद सरकार पर यह दबाव बनने लगा कि संसद पर हमले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु को फांसी दी जाए. इसके बाद कई हिंदुत्ववादी संगठनों और अखबारों/चैनलों द्वारा अफजल गुरु को जल्दी से जल्दी फांसी पर चढ़वाए जाने की मुहिम शुरू कर दी गई थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने भी इस बार जनता के सेंटिमेंट को भांप लिया था और आखिरकार 12 साल बाद शनिवार 9 फरवरी सुबह आठ बजे अफजल गुरु को फांसी दे दी गई.

वैसे लोगों की भावनाओं के साथ खेलने वाली केंद्र की यूपीए सरकार के साथ इस बार ऐसा क्या हुआ कि वह इस भावनात्मक मसले को और ज्यादा दिन तक नहीं टाल सकी. जानकारों की मानें तो सरकार खासकर कांग्रेस द्वारा कसाब या फिर अफजल को फांसी दिए जाने के पीछे प्रमुख वजह पार्टी को भविष्य की चिंता सताने की रही थी. देश में इस ...... Read This Blog (Click Here)

मंत्री बनाने के लिए आखिर अखिलेश को अपराधी ही क्यों मिलते हैं?


2012 में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री बने तब यह कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश राज्य से गुंडाराज खत्म कर दिया जाएगा. ऐसा तो नहीं हुआ उलटे अखिलेश ने अपने पिता की उस परंपरा को अपना लिया जहां पर दागियों और अपराधियों को मंत्री बनाकर उनका पुनर्वास किया जाता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में गोंडा के विधायक विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को मंत्री बनाया है. आपको बता दें कि पंडित सिंह वही व्यक्ति है जिसने आधी रात को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह को उनके घर से उठा लिया था और घंटों उनके साथ बदसलूकी की.

जहां सरकार को इस नेता से अपने आप को दरकिनार करना चाहिए था वहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उसका बचाव करते हुए यह कहते हुई नजर आए कि जांच रिपोर्ट आने से पहले किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. माना कि हमारा संविधान कहता है कि जब तक किसी को सजा न हो उसे अपराधी न माना जाए मगर वह यह तो नहीं कहता कि बड़े और जघन्य अपराधों के आरोपितों को लाखों-करोड़ों लोगों के भाग्य का विधाता बना कर रखा ...... Read This Blog (Click Here)

खबरों में बाजार का ‘भय’


मीडिया के तौर-तरीकों और उनके विवेक पर सवाल उठाने वाले प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर मीडिया के काम-काज पर सवाल उठाया है. काटजू बोल तो रहे थे पाकिस्तान के बारे में लेकिन लगे हाथ मीडिया को अपने लपेटे में ले लिया. दिल्ली विश्व विद्यालय में एक परिचर्चा में बोलते हुए काटजू ने कहा कि पाकिस्तान एक फ़र्ज़ीदेश है जिसे ब्रिटिश लोगों ने कृत्रिम रूप से बनाया था. उन्होंने फर्जी द्विराष्ट्र सिद्धांत शुरू कर फूट डालो और राज़ करोकी नीति अपनाई थी.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने पाकिस्तान को फ़र्ज़ीदेश करार किए जाने के साथ ही हाल में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने के बाद मीडिया द्वारा युद्दोन्माद पैदा किए जाने की निंदा की. काटजू ने बोला पिछले 15 वर्षों में 2.5 लाख किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन इस खबर को मीडिया ने पांच सालों तक दबाया. यह खबर तभी ऊपर आई जब पी साईनाथ ने इसके बारे में लिखा. अभी भी कोई इसके बारे में नहीं लिख रहा. सब यही लिख रहे हैं कि करीना का किससे इश्क चल रहा है या सचिन तेंदुलकर अपना सौंवा शतक बना रहे हैं.
काटजू का इशारा उन प्रमुख चैनलों पर था जिनके ऊपर वास्तविक खबर का कम और बाजार का अधिक प्रभाव है. चैनल अपनी भाषा और तेवर से कुछ ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं जहां वस्तुनिष्ठता, तथ्यपरकता, संतुलन कम लोगों में भय और अंधविश्वास ज्यादा पैदा हो. Read This Blog (Click Here)

पड़ोसी देश के नाम पर सियासत


सोनिया गांधी और उनके परिवार के वजूद पर हमला करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज जब वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के वजूद पर सवाल किए जा रहे हैं तो भाजपा नेता तिलमिलाए हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी के पाकिस्तानी मूल पर सवाल उठाने वाले शकील के बयान पर पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व पीएम आइ के गुजराल की याद दिलाते हुए कहा कि दोनों ही पाकिस्तान से आए थे और प्रधानमंत्री बनें. रविशंकर ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या शकील का बयान पार्टी का अधिकृत बयान माना जाए?.

गौरतलब है कि शकील अहमद ने रविवार को राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम में आडवाणी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह सेवा के लिए नहीं बल्कि मेवा के लिए पाकिस्तान से भारत आए थे. उन्होंने सत्ता के लिए हिंदुत्व को मुद्दा बनाया और फिर भूल गए. भाजपा प्रवक्ता रविशंकर ने सोमवार को यहां शकील के बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. विभाजन के बाद कई हिंदू पाकिस्तान Read This Blog (Click Here)

सरकार की यह कैसी हड़बड़ी


16 दिसंबर के रात गैंगरेप के बाद जो आक्रोश लोगों में पैदा हुआ था लगता है सरकार ने उसे गंभीरता से नहीं लिया है. यौन हमलों पर केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए अध्यादेश पर रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दस्तखत कर दिए हैं. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब यह अध्यादेश पूरे देश में तत्काल प्रभाव में आ गया है. लेकिन संसद को छह सप्ताह के भीतर इसे पास करना होगा. संसद का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस अध्यादेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में नृशंस अपराध के लिए मृत्युदंड सहित दंड बढ़ाए जाने के प्रस्ताव हैं. इन अपराधों में दुष्कर्म, तेजाब हमले, और ताकझांक शामिल हैं.

यौन अपराधों पर क्या होगी सजा
दुष्कर्म और हत्या या पीड़िता का मरणासन्न स्थिति (कोमा) में जाने पर न्यूनतम 20 साल का कारावास या जीवनपर्यत जेल अथवा मौत की सजा.
-एसिड हमले पर दस साल तक के कारावास की सजा.
-महिला को निर्वस्त्र करने पर 3 से 7 साल तक का कारावास.
-ताकझांक के अपराध में 3 साल तक का कारावास.
-पीछा करना या छेड़खानी करने पर न्यूनतम Read this Blog (Click Here)  

बहादुर लड़की मलाला


केवल 14 साल की उम्र में ही हिम्मत और साहस का परिचय देने वाली पाकिस्तान की बहादुर लड़की मलाला यूसुफजई को 2013 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामजद किया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार नॉर्वे की संसद में सत्ता पक्ष के सांसदों ने मलाला का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉर्वे की नोबेल कमेटी को भेजा है. नॉर्वे की संसद के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि मलाला को लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष करने पर 2013 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाए.
गौरतलब है कि अपने जज्बे से विश्व को संदेश देने वाली मलाला यूसुफजई को नौ अक्तूबर को तहरीके-तालिबान ने स्वात घाटी में स्कूल बस में घुस कर गोली मार दी थी. इसके बाद जख्मी मलाला का पहले पाकिस्तान के सैनिक अस्पताल में इलाज हुआ Read This Blog (Click Here)

सलमान खान: एक था ‘बिगड़ैल’


भारतीय फिल्म दुनिया से जुड़े बड़े स्टार आजकल विवादों में चल रहे है. पहले शाहरुख खान फिर कमल हसन उसके बाद अब सलमान खान. वैसे सलमान खान का यह विवाद बहुत ही पुराना और अलग है. साल 2002 के एक हिट एंड रनकेस में मुंबई की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का  मामला चलाने का फैसला सुनाया है. स्थानीय अदालत ने गुरुवार को सलमान के खिलाफ आइपीसी की धारा 304(2) के तहत मामला चलाने की महाराष्ट्र सरकार की अपील स्वीकार कर ली है. इस धारा के तहत उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है. इस समय 47 वर्षीय सलमान पर धारा 304(1) के अंतर्गत लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला चल रहा था. जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा दो साल तक की सजा हो सकती थी.

गौरतलब है कि 28 सितंबर 2002 को सलमान की टोयटा लैंड क्रूजर ने बांद्रा स्थित एक बेकरी में टक्कर मार दी थी. सलमान पर घटना के समय उस गाड़ी को चलाने का आरोप है. घटना में बेकरी के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की मृत्यु और चार लोग घायल हो गए थे.

सलमान खान एक ऐसा नाम है जिसे आज बॉलीवुड में सफलता का पैमाना माना जाता. जिस फिल्म में यह नाम है उस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल फुल हो जाते है. सलमान खान की सफलता को देखते हुए फिल्म उद्योग उन पर Read More (Click Here)

Women Cricket World Cup 2013 Schedule


आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2013 का आयोजन इस बार भारत में किया गया है. इसके तहत चोटी की आठ टीमों के बीच अगले दो सप्ताह तक श्रेष्ठता की जंग होगी. इस प्रतियोगिता में जहां इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है तो वहीं खेल की मेजबानी कर रहे भारत की टीम भी खिताब के दौड़ में पीछे नहीं है. विश्वकप का पहला मैच मुंबई में गुरुवार 31 जनवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का अंतिम मैच 17 फरवरी को खेला जाएगा.

Women Cricket World Cup 2013:  टीम ग्रुप
महिला विश्वकप के 10वें संस्करण में खेलने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है. ग्रुप-ए के मैचों का आयोजन मुंबई में और ग्रुप-बी के मैच कटक में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम और ड्रीम्स क्रिकेट ग्राउंड तथा मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स और मिडिल....... Read This Blog (Click Here)
विजेट आपके ब्लॉग पर