इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक
Showing posts with label norway. Show all posts
Showing posts with label norway. Show all posts

बहादुर लड़की मलाला


केवल 14 साल की उम्र में ही हिम्मत और साहस का परिचय देने वाली पाकिस्तान की बहादुर लड़की मलाला यूसुफजई को 2013 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामजद किया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार नॉर्वे की संसद में सत्ता पक्ष के सांसदों ने मलाला का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉर्वे की नोबेल कमेटी को भेजा है. नॉर्वे की संसद के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि मलाला को लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष करने पर 2013 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाए.
गौरतलब है कि अपने जज्बे से विश्व को संदेश देने वाली मलाला यूसुफजई को नौ अक्तूबर को तहरीके-तालिबान ने स्वात घाटी में स्कूल बस में घुस कर गोली मार दी थी. इसके बाद जख्मी मलाला का पहले पाकिस्तान के सैनिक अस्पताल में इलाज हुआ Read This Blog (Click Here)
विजेट आपके ब्लॉग पर