इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक

दिल्ली के स्कूलों में फीस की वृद्धि

दिल्ली के स्कूलों ने फीस में वृद्धि कर दी है। जो फीस एक महीने पहले तक 4000 रुपये थी वह आज वह 10000 हो गई है। इसका असर बच्चों के अभिभावकों पर पड़ रहा है। यदि शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी तो देश में हर किसी के पढ़ने का सपना शायद सपना ही रह जाए। चाहे हमारा देश कितनी ही तरक्की क्यूँ न कर ले, पर शिक्षा के क्षेत्र में हम दुनिया से पीछे ही रह जाएंगे। शिक्षा न मिलने के कारण ही हमारे देश में कई सामाजिक समस्याएं हैं, जैसे बेरोज़गारी और बाल मज़दूरी आदि। यदि हम शिक्षा को सस्ता करेंगे तो देश का विकास होगा।

No comments:

विजेट आपके ब्लॉग पर