इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक
Showing posts with label Delhi NCR. Show all posts
Showing posts with label Delhi NCR. Show all posts

रोड रेज से गोलाबारी तक

गुड़गांव के सोहना में जो रोड रेज की घटना हुई, जिसका परिणाम गोलीबारी तक पहुँच गया।
घटना सफारी और फोर्ड फिएस्टा में टक्कर की है, घटना है तो साधारण लेकिन इसके परिणाम से कोई घायल हुआ तो किसी को अपनी जान से हाथ धोने पढ़े।

फोर्ड फिएस्टा में बैठे ३ लड़कों ने जिस तरह डंडों और गोलियां प्रयोग करके मारपीट करी है उनके इस बर्ताव से साफ़ जाहिर होता है कि या तो वह ड्रिंक या फिर अपनी अमीरी की शान में आकर यह सब किया है।
आख़िर उन लड़कों के पास पिस्टल कहाँ से आई, और क्या उन्हें क्या जरुरत पड़ी कि वह अपने पास पिस्टल रखे।

इन सब का जिम्मेदार और कोई नही बल्कि उनके ख़ुद माँ-बाप है जो अपने बच्चों को पैसे कि इतनी छूट दे देते है कि उनको ग़लत रास्ते में धकेल ने वाले वो ख़ुद होते है।
विजेट आपके ब्लॉग पर