इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक
Showing posts with label हिन्दी/पॉलिटिक्स/. Show all posts
Showing posts with label हिन्दी/पॉलिटिक्स/. Show all posts

भड़काऊ भाषण और वोट मांगते नेता

चुनाव के आते ही हर नेता का भाषण और घर-घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी जो अपने मत की अहमियत ही कम समझ ते है, नेताओ के भड़काऊ भाषण की गिरफ्त में आ जाते है।
आज हर भारतीय नागरिक को जागरूक होने की जरुरत है, खासकर युवा पीढ़ी को। अपना मत न तो भड़काऊ भाषण और न ही घर पर आए भीख मांगते हुए नेता को दे।
एक गलत नेता के कारण सबका भविष्य तो बर्बाद होगा ही और साथ ही पूरे देश को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
विजेट आपके ब्लॉग पर