इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक
Showing posts with label बलात्कार. Show all posts
Showing posts with label बलात्कार. Show all posts

कथित सभ्य समाज की कायराना करतूत


बलात्कार किसी भी लड़की के लिए उसके जीवन को खत्म करने जैसा है. यह ऐसी घटना है जिसके बाद पीड़िता की चलती-फिरती खिलखिलाती जिंदगी में ठहराव आ जाता है. बलात्कार के आरोपी के साथ प्रशासन क्या करता है यह तो व्यवस्था पर निर्भर करता है. लेकिन सच्चाई यह है कि इस तरह की घटना से समाज का असली चेहरा सामने जरूर आ जाता है. दिल्ली में 16 दिसंबर को गैंग रेप की शिकार हुई पीड़ित लड़की के मित्र ने एक टीवी चैनल जी न्यूज को इंटरव्यू में उस दिन की घटना और उसके बाद पुलिस की प्रतिक्रिया और समाज  की उदासीनता बयां की है
.

पीड़ित लड़की के मित्र ने चैनल पर बताया कि वह रात 9 बजे मुनिरका बस स्टैंड से बस पर चढ़े थे. बस में घुसते ही उन्हें समझ में आ गया कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है. उनके मुताबिक उन्होंने और पीड़ित लड़की ने Read More (Click Here)
विजेट आपके ब्लॉग पर