गुजरात विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. देश की दोनों
राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और बीजेपी गुजरात के मतदाताओं को लुभाने के लिए
एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसमें बीजेपी से अलग हुए केशुभाई पटेल भी अपनी पार्टी
गुजरात परिवर्तन पार्टी(जीपीपी) के साथ मैदान में हैं. पहले चरण का मतदान समाप्त
हो चुका है. इस चरण में 87 सीटों पर
रिकॉर्ड 68 प्रतिशत
मतदान हुआ. गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए घमासान जारी है. मतदान 17 दिसंबर को होगा
राजनैतिक ब्रांड है मोदी
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नरेद्र मोदी एक ब्रांड के रूप
में जाने जाते हैं. देश के किसी राज्य में चुनाव हो मोदी की लोकप्रियता को देखते
हुए उन्हे प्रचार के लिए उस राज्य तैनात किया जाता है. हाल ही में उन्होंने हिमाचल
प्रदेश के विधान सभा चुनाव मे कई रैलियां की थी. चुनाव प्रचार में लोगों के लिए
आकर्षण का केंद्र रहते हैं. ऐसे समय में मीडिया भी उन्हे खास तौर पर कवरेज देती
है. उनके द्वारा कही गई एक-एक बात चाहे वह किसी को हजम हो या न हो राष्ट्रीय
मीडिया
(पुरा ब्लॉग बढ़ने के लिए क्लिक करें )
No comments:
Post a Comment