
ऐसी कई सेलेब्रिटी जोडि़यां रही हैं जो परवान नहीं चढ़ सकीं. इसका ताजा उदाहरण भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा हैं जिनकी सोहराब मिर्जा के साथ हुई सगाई टूट चुकी है. सानिया ने लंबे समय के अपने साथी को जीवन साथी बनाने का फैसला पिछले वर्ष किया था. सानिया ने कहा 'मंगनी के बाद से हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं.
अलग हुए एंजलीना और ब्रैड पिट्
सोहराब से सानिया की सगाई टूट गई
सानिया मिर्जा की सगाई टूटी |
सानिया की सोहराब से जुलाई 2009 में हुई थी सगाई
सोहराब नहीं बन सके सानिया के हमसफ
No comments:
Post a Comment