हिंदी कविताओं का कोष
मुकेश की ललक और उसके पीछे
फोर्ब्स की सूची में कुल 32 अरब डॉलर की हैसियत के साथ मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय बन गए हैं। फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी वार्षिक धनी लोगों की सूची में मुकेश अंबानी स्टील निर्माता लक्ष्मी मित्तल और अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से काफी आगे हैं. सूची में 30 अरब डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल दूसरे नंबर पर जबकि 17.5 अरब डॉलर के साथ अनिल अंबानी तीसरे पायदान पर हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कि मुंबई में टैक्सी के परमिट के लिए मराठी की अनिवार्य संबंधी विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि मुंबई महानगर पूरे भारत का है.
उन्होंने लंदन स्कूल आफ इकानामिक्स में राज्य सभा सदस्य एन के सिंह की किताब ‘नाट बाई रीजन एलोन: पालिटिक्स आफ चेंज’ पर परिचर्चा के दौरान कहा ‘‘हम पहले भारतीय हैं. मुंबई, चेन्नई और दिल्ली हर भारतीय के हैं. यही वास्तविकता है.’’ अंबानी ने कहा कि भारत की कंपनियां जहां औद्योगिक उदारीकरण के बाद लाईसेंस राज के चंगुल से निकल चुकी हैं वहीं मुंबई के गरीब टैक्सी वाले अभी भी लाईसेंस राज के शिकंजे से मुक्त नहीं हुए हैं.
टैक्सी ड्राईवर विवाद के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में अंबानी ने कहा कि वास्तविक चुनौती यह है कि भारत हर साल 1. 5 करोड़ से दो करोड़ नए रोजगार पैदा कर सकता है या नहीं.
सगाई टूटी संग सोहराब
ऐसी कई सेलेब्रिटी जोडि़यां रही हैं जो परवान नहीं चढ़ सकीं. इसका ताजा उदाहरण भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा हैं जिनकी सोहराब मिर्जा के साथ हुई सगाई टूट चुकी है. सानिया ने लंबे समय के अपने साथी को जीवन साथी बनाने का फैसला पिछले वर्ष किया था. सानिया ने कहा 'मंगनी के बाद से हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं.
अलग हुए एंजलीना और ब्रैड पिट्
सोहराब से सानिया की सगाई टूट गई
सानिया मिर्जा की सगाई टूटी |
सानिया की सोहराब से जुलाई 2009 में हुई थी सगाई
सोहराब नहीं बन सके सानिया के हमसफ
राजनीती की थके
Read in your own script
Roman(English),
Gujarati,
Bangla,
Oriya,
Gurmukhi (Punjabi),
Telugu,
Tamil,
Kannada,
Malayalam,
Devnagari (Hindi)
Via chitthajagat.in