इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक

बीजेपी नेता नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह कांग्रेस को १२५ साल की बुढ़िया कहा उस से तो साफ ज़ाहिर होता है की वह अपनी पार्टी के सदस्यों को या फिर अपने आप को जवान समझते है, बुढा नही।

उनके ब्यान से कांग्रेस अब बुढ़िया हो गई है, लेकिन मोदी जी क्या कही से जवान दिखते है?

क्या करे चुनाव के कारण पता नही नेता जी क्या-क्या बोल पढ़ते है उन्हें ख़ुद पता नही होता।

1 comment:

Anil Kumar said...

बयानबाजी का दौर चल रहा है, जिसके जो मुँह में आये बकता चला जा रहा है। कुर्सी मिले, तब इनकी लोलुपता शांत हो, नहीं तो जबान यूँ ही चलती रहेगी इनकी।

  • कुल प्रविष्ठियां: 137
  • कुल टिप्पणियां: 32
विजेट आपके ब्लॉग पर