इस चिट्ठे पर प्रकाशित सभी विचारों के लिये लेखक स्वयं उत्तरदायी है। संपादन मंडल का लेखक की राय से सहमत होना अनिवार्य नहीं है। -संपादक

छा गई नैनो

हर व्यक्ति की इच्छा को धयान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने नैनो को मार्केट में लाई है, जो आज काफी प्रचलित हो गई है।
कुछ समय बाद तो सब्जी वालो का सपना साकार होने वाला है, जब वो भी कार में बैठकर अपना काम-धंधा करेगे।

No comments:

  • कुल प्रविष्ठियां: 137
  • कुल टिप्पणियां: 32
विजेट आपके ब्लॉग पर